हिमाचल : होमस्टे में भड़की आग, बुझाने की कोशिश में जिंदा जला मालिक ……………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : पर्यटन नगरी नारकंडा के निकट नगरोट में मंगलवार सुबह एक होमस्टे बिल्ंिडग की ऊपरी मंजिल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फायर टीम व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगरोट में सुबह करीब सवा 8 बजे एक होमस्टे में अचानक आग भड़क गई। आग बुझाने के प्रयास में होमस्टे मालिक अमर चंद डोगरा (66) पुत्र भगत राम गांव नगरोट तहसील कुमारसैन की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

आग लगने से होमस्टे की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई, जिसके कारण काफी नुक्सान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. रामपुर चंद्रशेखर कायस्थ व एस.एच.ओ. कुमारसैन मोहन जोशी मौके पर पहुंचे। डी.एस.पी. चंद्रशेखर कायस्थ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मौके पर जुन्गा से फोरैंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नाबालिग के अपहरण का मामला, जम्मू कश्मीर युवक पर भगाने का आरोप ............

Spaka Newsऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में महिला थाना ऊना के तहत एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण हुआ है. पिता ने जम्मू कश्मीर के एक युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. साथ ही युवक पर बेटी के […]

You May Like