हिमाचल प्रदेश के 250 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने 6.25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसमें मोहाली और शिमला में पांच आवासीय प्लाट और 14 बैंक खातों की राशि शामिल है। इसे अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। इसमें 75 लाख नकद और 2 करोड़ 55 लाख रुपये के बैंक खातों का पता लगाया है. मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्त में चार लोगों की गिरफ्तार किया था. ऊना के पडोंगा में कार्रवाई की गई है.
भूषण ज्वेलर्स की तीनों गृहणियोंने अपनी दो महीने सेलरी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किए प्रदान
Wed Oct 18 , 2023