हिमाचल : पुलिस का जवान डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार,जाने पूरा मामला 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: हिमाचल प्रदेश का पुलिस जवान चरस के साथ पकड़ा गया है. हरियाणा के करनाल जिले में पुलिस ने आरोपी को डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी की कार से चरस बरामद की गई है.जिला पुलिस करनाल के एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ा गया है. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

करनाल पुलिस की ओर से डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़ा गया आरोपित संजीव कुमार हिमाचल पुलिस का जवान धार्मिक प्रवृति का है। मंडी के समखेतर निवासी संजीव मंदिर में पूजा पाठ करने के साथ-साथ कर्मकांड करवाता है। आरोपित मंडी के धर्मपुर थाने में तैनात था तथा उसकी गिरफ्तारी की सूचना के बाद मंडी पुलिस ने आरोपित को सस्पेंड कर दिया है। संजीव कुमार पुलिस की वर्दी पहनकर करनाल चरस की सप्लाई लेकर जा रहा था। करनाल के एंट्री नारकोटिक्स सेल की टीम ने जब उसकी गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो उसमें से डेढ़ किलोग्राम चरस निकली।

उसकी गिरफ्तारी के बाद मंडी शहर में उसके नाम की चर्चाएं शुरू हो गईं। हर रोज मंदिर आना, धोती में सर्दी में भी शहर की प्ररिक्रमा करना, अगर ब्यास में कोई डूब रहा हो तो उसे बचाने के लिए हमेशा आगे रहता था। कई साल से पुलिस की नौकरी करने के बावजूद अधिक पैसे कमाने के लालच में आरोपित चरस सप्लाई करने लगा था। चंडीगढ़ तक चरस की खेप पहुंचाने के लिए भी 20 हजार रुपये उसे दिए गए थे तथा उसने आगे दो लोगों को चरस देनी थी। वहीं उसकी गिरफ्तारी के बाद आरोपित के घर के आसपास भी सन्नाटा ही पसरा रहा।

पुलिस जवान सस्‍पेंड
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया धर्मपुर थाने के पुलिस जवान के चरस के साथ पकड़े जाने की सूचना के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन पड़ा भारी शातिरों ने ठगे 1.55 लाख रुपये,जाने पूरा मामला

Spaka Newsशिमला में आन लाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब स्थानीय महिला को ओएलएक्स के माध्यम से साइकिल बेचने का विज्ञापन देना ही महंगा पड़ गया। इस विज्ञापन के बाद ही महिला से शातिर ठगों ने 1.55 लाख की ठगी की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता रोहानी […]

You May Like