पर्यावरण संरक्षण में ईको टास्क फोर्स की भूमिका सराहनीय…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए गठित 133 ईको टास्क फोर्स पर्यावरणीय दायित्वों के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का निर्वहन बखूबी सुनिश्चित कर रही है। बीते 19 वर्षों में ईको-टास्क फोर्स ने पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण के साथ-साथ आपदा प्रबंधन में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। 

133-ईको टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने बताया कि अनूठी संकल्पना पर आधारित ईको-टास्क फोर्स में एक छोटे आर्मी कोर ग्रुप के कमांड में भूतपूर्व सैनिकों को पुनः सेवा में लेकर पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में तैनात किया जाता है। 133 ईको टास्क फोर्स ने स्थापना के बाद प्रदेश में 60.76 लाख पौधे रोपित किए हैं। फोर्स द्वारा 5675 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण के साथ-साथ 4.30 लाख पौधों की क्षमता वाली 11 नर्सरियों की स्थापना भी की गई है। ईको टास्क फोर्स द्वारा तीन अमृत सरोवरों और तालाबों का कायाकल्प किया गया है। पिछले पांच वर्षों में वनों में आग लगने की 43 घटनाओं को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया गया और मौजूदा 42 परियोजना क्षेत्रों में अग्निशमन लेन की स्थापना तथा स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करके 11 चैक डैम भी स्थापित किए गए हैं। 

ईको टास्क फोर्स द्वारा वन महोत्सव, एक पेड़ मां के नाम, मेरी माटी मेरा देश, स्वच्छता ही सेवा, विश्व योग दिवस इत्यादि के अवसर पर भी विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाए जाते हैं। इसके साथ-साथ मृदा संरक्षण, वनस्पतियों और जीवों का संरक्षण, जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियां निरंतर आयोजित की जाती हैं। आपदा के दौरान बचाव अभियान के दौरान प्रभावित लोगों को आश्रय, भोजन और परिवहन सुविधा प्रदान करने में भी फोर्स की भूमिका सराहनीय है। 


Spaka News
Next Post

उप-मुख्यमंत्री ने पवन कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया...

Spaka Newsउप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान पवन कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला बिलासपुर की श्री नैनादेवी तहसील के दगड़ाहण गांव से संबंध रखने वाले पवन कुमार का आकस्मिक निधन प्रदेश और परिवार […]

You May Like