चंबा : शनिवार सुबह चुराह उपमंडल मे चरड़ा से तीसा जा रही एक निजी बस टिकरीगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा बस सड़क पर ही पलट गई । राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ कुछ लोगों को चोटे जरूर आई जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी । दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए तथा अपने स्तर पर उन्होंने सवारियों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया ।
जानकारी के अनुसार महबूब बस सर्विस जो हर रोज सुबह करीब 8:15 बजे चरड़ा से तीसा के लिए चलती है वह शनिवार को भी सवारियों को लेकर चरड़ा से तीसा की ओर जा रही थी तो टिकरीगढ़ -नकरोड़ मार्ग के बीच बस के नीचे से अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। बताया जाता है कि चालक की तरफ बस का मुख्य पट्टा टूट गया जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई इस बात का आभास होते ही बस चालक ने बस को सड़क के भीतर की तरफ मोड़ दिया जिसके चलते बस सड़क के बीचो-बीच पलट गई इस घटना में कुछ लोगों को चोटे आई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ मौके पर मौजूदा लोगों की मानें तो अगर बस चालक मुस्तैदी नहीं दिखाता तो बस सीधे सड़क से खाई में जा गिरती तथा न जाने कितनी जिंदगीयां दुर्घटना की भेंट चढ जाती। बस के चालक की सूझबूझ से एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है तथा साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज जिनका वह चुनाव क्षेत्र है भी घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे तथा प्रशासन को निर्देश दिए की घायलों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाए। सूत्रों के अनुसार बस में लगभग 25 सवारियां यात्रा कर रही थी।