उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान पवन कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला बिलासपुर की श्री नैनादेवी तहसील के दगड़ाहण गांव से संबंध रखने वाले पवन कुमार का आकस्मिक निधन प्रदेश और परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
उप-मुख्यमंत्री ने पवन कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया…
