शिमला के ढली में लैंडस्लाइड, दो गाड़ियों आई चपेट में, किसान भवन को भी नुकसान, देखें विडियो …

Avatar photo Vivek Sharma
Featured Video Play Icon
Spaka News

शिमला के ढली में लैंडस्लाइड होने से कृषि उपज विपणन समिति (APMC) के किसान भवन को खतरा पैदा हो गया है। लैंडस्लाइड से बिल्डिंग के चार-पांच कमरों और डोरमेट्री को भारी नुकसान हुआ है और कमरे के भीतर तक पत्थर पहुंच गए। किसान भवन में पुलिस के जवान भी रात को ठहराए हुए हैं, जो सेब सीजन के लिए शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक रेगुलेट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए तैनात किए गए है।

लैंडस्लाइड में दो गाड़ियों को भारी क्षति पहुंची है। गाड़ी मालिक ओम चौहान ने बताया कि रात को गाड़ी पार्क की थी और सुबह के वक्त लैंडस्लाइड होने से गाड़ी को नुक्सान हुआ है हालांकि किसी व्यक्ति को जानी नुक्सान नहीं हुआ है।फिलहाल किसान भवन को खाली करवा दिया गया है और अभी भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है कि APMC ने शिमला के ढली में किसानों की सुविधा के लिए किसान भवन बना रखा है। सेब सीजन के दौरान अमूमन इसमें पुलिस जवानों को ठहराया जाता है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: स्कूल में पढ़ते बच्चे ने रच डाली अपनी ही किडनैपिंग की पटकथा, ऐसे हुआ खुलासा

Spaka Newsआपने हमेशा देखा होगा, बच्चे स्कूल का होमवर्क न करने पर अध्यापकों के डर से बहाने बनाते है। हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बच्चे ने अजीबो गरीब बहाना बनाकर अध्यापकों को ही डरा दिया। मामला बिलासपुर जनपद का है। क्लास टीचर के होमवर्क के बारे […]

You May Like