“इन्द्रधनुष कलाकार समूह” द्वारा आयोजित “पहाड़ी आर्ट एक्सपो” चित्रकला प्रदर्शनी का आज हुआ समापन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

“इन्द्रधनुष कलाकार समूह” द्वारा लगाई गई “पहाड़ी आर्ट एक्सपो” चित्रकला प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। यह चित्रकला प्रदर्शनी 15 दिसंबर 2022 को आरंभ हुई। जिसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिम कुमार चटर्जी तथा उनके साथ उपस्थित नितिन व्यास जी और संग्राम सिंह जी के द्वारा किया गया। चित्रकला प्रदर्शनी “इंद्रधनुष कलाकार समूह द्वारा आयोजित की गई जिसमें समस्त भारत के दस चित्रकारों ने अपने चित्रों को प्रदर्शित किया। इन चित्रकारों में शिमला से डॉ मंजुला कश्यप, सोलन से डॉक्टर गगन दीप, कर्नाटका से रश्मि विश्वनाथ और कामिल रजा, जयपुर से ज्योति पठानिया, दिल्ली से दीक्षा, आगरा से कौशिक, महाराष्ट्र से नैना त्रिलोकचंद, पंजाब से श्वेता और चण्डीगढ़ से मेघना शामिल हैं।


“इन्द्रधनुष कलाकार समूह” द्वारा आयोजित ‘पहाड़ी आर्ट एक्सपो’ चित्रकला प्रदर्शनी में वेविंग फ्लैग, फ्रेंडशिप, हैड्रेस मैन, वे टू टेंपल, विलेज सीन, गणेशा, बर्ड्स सिटिंग ऑन द वायर, शुभ लग्न, सिंबल ऑफ पावर, नृत्य पुरुष, स्प्रिचुअल लाइट, शुभ विवाह, लवर्स, द रेड फ्लावर्स, माउंटेन इन द स्काई, फोर हाउस लैंडस्केप, द ग्रीन ट्रीस, ट्रुथ पाथ, स्प्रिचुअल फ्लेग्स वेविंग इन द माउंटेंस, स्प्रिचुअल साउंड, शिव शक्ति, फ्लाई इन द स्काई, सोशल बॉन्डिंग, डॉवलपिंग फिटस, डेयटी इन रॉक्स, सोसाइटी, द वे ऑफ मेडिटेशन, एंजॉय द ट्री ऑफ शैडो, द बलू एप्पल, डिवाइन लवर्स, शिवलिंगा, पहाड़ी लैंडस्केप, सिंबॉलिक आर्ट में ग्रेफाइट और पेंसिल से बनाये गये चित्र, मंडला आर्ट, पीस ऑफ बुद्धा, फरिश्ता, पीस विदीन, हयुज़ ऑफ द हाइट, सीस्केप, इंडियन रोडस, ऑर्डिनरी जॉय, डिजिटल ग्राफिक प्रिंट, हम्पी मंदिर के लैंडस्केप आदि चित्र प्रदर्शित किये गये। इस चित्रकला प्रदर्शनी में सभी चित्रकारों के चित्रों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। प्रदर्शनी में लगभग 150 के करीब चित्रों को प्रदर्शित किया गया जिनमें से 90 से अधिक चित्र कला प्रेमियों द्वारा खरीदे गए। “इन्द्रधनुष कलाकार समूह” द्वारा लगाई गई “पहाड़ी आर्ट एक्सपो” चित्रकला प्रदर्शनी में से एक लाख पचास हजार से अधिक के चित्र खरीदे गए। जिनमें से कुछ कलाकारों के चित्र विदेश भी गए।


Spaka News
Next Post

<strong>राज्यपाल ने भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवाएं-2022 बैच के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता की</strong>

Spaka Newsराज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी चौड़ा मैदान शिमला में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए.एंड ए.एस.) के 2022 बैच के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवसाय को अपनाने से पहले एक अच्छा इंसान बनकर हम […]

You May Like