एक्शन में सुक्खू सरकार:हिमाचल बिजली बोर्ड के 32 दफ्तर डिनोटिफाई, ताले जड़े……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है। इससे पहले प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अप्रैल 2022 के बाद प्रदेश में खोले गए बिजली बोर्ड के 32 दफ्तर डिनोटिफाई कर दिए हैं। इसके बाद इन पर ताला जड़ दिया गया है। इनमे 3 सर्किल ऑफिस, 12 विद्युत मंडल, 17 विद्युत सब डिविजन लेवल के दफ्तर है।

बंद करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इन्हें बिना आवश्यक संस्थान जुटाए और बजट के बगैर ही खोल दिया गया था।राज्य की बिजली बोर्ड़ कर्मचारी यूनियन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ज्यादातर दफ्तर राजनीति लाभ के लिए खोले गए है। इससे बोर्ड पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बड़ेगा।


Spaka News
Next Post

"इन्द्रधनुष कलाकार समूह" द्वारा आयोजित "पहाड़ी आर्ट एक्सपो" चित्रकला प्रदर्शनी का आज हुआ समापन

Spaka News“इन्द्रधनुष कलाकार समूह” द्वारा लगाई गई “पहाड़ी आर्ट एक्सपो” चित्रकला प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। यह चित्रकला प्रदर्शनी 15 दिसंबर 2022 को आरंभ हुई। जिसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिम कुमार चटर्जी तथा उनके साथ उपस्थित नितिन व्यास जी और संग्राम सिंह जी के द्वारा किया गया। […]

You May Like