हिमाचल : OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन पड़ा भारी शातिरों ने ठगे 1.55 लाख रुपये,जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला में आन लाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब स्थानीय महिला को ओएलएक्स के माध्यम से साइकिल बेचने का विज्ञापन देना ही महंगा पड़ गया। इस विज्ञापन के बाद ही महिला से शातिर ठगों ने 1.55 लाख की ठगी की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता रोहानी सूद निवासी संजय सदन पाइन लॉज छोटा शिमला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है महिला के मुताबिक उसने ओएलएक्स पर साइकिल बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया। उन्होंने इसका प्राइस 11000 रुपये रखा। इसके बाद मोबाइल नंबर 91 8101856135, 91 8406867439, 91 8601686490 से फोन आया। शातिरों ने कहा कि वह साइकिल को खरीदना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें कुछ जानकारी चाहिए।

सभी तरह की जानकारी मांगने के साथ-साथ बैंक की कुछ डिटेल भी मांगी। महिला ने इनकी मांग पर अपने पूरे बैंक खाते की डिटेल दे दी। ऐसे में शातिरों ने बैंक के खाते से 1.55 लाख रुपये निकाल लिए। महिला को इसकी जानकारी जब लगी, जब उसके खाते से ये राशि निकाली जा चुकी थी।

शिमला पुलिस का दावा है कि आम तौर पर ओएलएक्स पर यूपीआई और पेमेंट से जुड़े फ्रॉड होते हैं। इस तरह के फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता है न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाउंट से फ्रॉडस्टर खुद पैसे निकालते हैं। इस तरह के फ्रॉड ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने वाले विक्रेता भरोसा जीत कर किया जाता है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में मामला एफआईआर नंबर 83/22, आईपीसी की धारा 420,120बी के तहत दर्ज किया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : 8 KM दूर पुल के नीचे फंसा मिला सुरक्षा कर्मी का शव, पढ़े पूरी खबर............ 

Spaka Newsसोलन : दसोरा माजरा खड्ड में बहे सुरक्षा कर्मी का शव तीसरे दिन बद्दी बैरियर के पुल के नीचे से फंसा मिला। एनडीआरएफ यूनिट के दो दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद शव मिला है। बता दें कि रविवार दोपहर 2 बजे वह दसोरा माजरा स्थित अपने […]

You May Like