Dream11 : गैरेज मेकैनिक की लग गई 1.5 करोड़ की लॉटरी,क्रिकेट के बारे में विशेष जानकारी नहीं…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

किसी ने सच ही कहा है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ इसी तरह का वाक्या बिहार के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ है। कल तक जो एक-एक पैसे के लिए मोहताज था, आज करोड़पति बन गया है। यह चमत्कार हुआ है आरा के रहने वाले दीपू ओझा के साथ। पेशे से एक गराज में मैकेनिक का काम करने वाले दीपू की किस्मत ने उसे फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचा दिया है। करोड़पति बने दीपू के परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ड्रीम 11 ऐप पर एक गैरेज मेकैनिक डेढ़ करोड़ की राशि जीत कर रातों-रात करोड़पतियों के सूची में शामिल हो गया. विजेता युवक उदवंतनगर प्रखंड के कोहड़ा गांव निवासी योगेंद्र ओझा का पुत्र दीपू ओझा है. दीपू ने रविवार को केकेआर और आरसीबी के बीच ड्रीम 11 पर टीम बनाया था. उसमें डेढ़ करोड़ की राशि जीत ली है. बता दें कि बिहार के आरा जिले का एक युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है. इसके बाद से युवक का परिवार बेहद खुश है.

दीपू ओझा ने बताया कि वो पिछले 6 महीना से ड्रीम 11 पर टीम बनाता आ रहा है. हालांकि उसे क्रिकेट या क्रिकेटरों को बारे में विशेष जानकारी नहीं है. तुक्के पर ही टीम बनाता था और इस मैच में भी तुक्का पर ही टीम बनाया और डेढ़ करोड़ की राशि जीतने में सफल रहा. दीपू ने बताया कि उसने आंद्रे रसेल को अपनी टीम का कप्तान बनाया था, उसके सबसे ज्यादा पॉइंट उसे मिले है. दीपू ओझा ने बताया कि वो पेशे से एक गैराज मेकैनिक है.  शाम में कुछ काम नहीं था और पास में 60 रुपया था.
नोट: इस खबर के माध्यम से spaka news किसी भी dreem11 को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 25 अप्रैल 2024, Aaj Ka Rashifal 25 April 2024 : गुरूवार को गजलक्ष्मी राजयोग से वृष, सिंह, मकर राशियां होंगी धनवान ,जानें आज का राशिफल

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like