हिमाचल के पूर्व पेट्रोलियम सेक्रेटरी तरुण कपूर बने पीएम मोदी के सलाहकार, पड़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पीएम के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर (IAS Tarun Kumar) 1987 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस (IAS) हैं। वे 30 नवंबर 2021 को तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए थे।

केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस संबंध में जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। पीएम के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर 1987 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस हैं। वे 30 नवंबर 2021 को तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए थे। फिलहाल दो साल के लिए उनकी नियुक्ति की गई है।

केंद्र सरकार ने सीनियर अधिकारी हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। राव 1994 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में टेलीकॉम डिपार्टमेंट में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के ऐडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तरुण कपूर कुछ समय पहले ही रिटायर हुए थे, जिसके बाद अब भारत सरकार ने उन्हें नई पदवी से नवाजा है। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय में तरुण कपूर की नियुक्ति होने के बाद हिमाचल प्रदेश का कद और बढ़ गया है। यह हिमाचल के लिए भी अपनी बात प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीधे पहुंचाने के लिए एक माध्यम होगा।

बता दें कि पीएम मोदी के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर का रैंक और स्केल भारत सरकार के सचिव पद के सामान होगा। गौरतलब है कि इससे पहले तरुण कपूर पेट्रोलियम सचिव भी रह चुके हैं। इसके आलाव वह हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, शहरी के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं। वह डीसी शिमला भी रहे हैं। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के शाहपुर से प्रदेश के 6,35,375 लाभार्थियों को 280 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन हस्तांतरित की

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किएऽ धारकंडी क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय, शाहपुर में अग्निशमन कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लपियाणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के […]

You May Like