हिमाचल में भर्ती की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक की दौड़ लगाते समय मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : शाहतलाई पुलिस थाना के अंतर्गत आते गांव बड़गांव के एक युवक की दौड़ लगाते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम के बाद कुछ युवक दौड़ लगाने बड़गांव से सुनहानी की तरफ आए हुए थे। इनमें से एक युवक के जूतों के फीते खुल गए। उसने अन्य युवकों को कहा कि आप चलो में इन्हें बांध कर आता हूं। जब युवक दौड़ते हुए करीब 200 मीटर आगे पहुंच गए तो उन्होंने देखा कि युवक अभी तक नहीं पहुंचा। इस पर वे पीछे लौटे और देखा तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों की मदद से युवक उसे बरठीं अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उदय शर्मा (20) पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था और वह गरीब परिवार से संबंध रखता था। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि शाहतलाई थाना से टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत, प्राथमिक जांच में ये निकली वजह........

Spaka Newsऊना : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक परिवार अपने बेटे के पास अन्य राज्य से मिलने आया था। बेटा औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी के एक उद्योग में काम करता है और बाथू में किराए के […]

You May Like