हिमाचल : चलती कार का फटा टायर, पहाड़ी से टकराई, व्यक्ति की मौत,पत्नी का चल रहा इलाज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी अपने इष्ट देवता के दर्शन करके वापिस लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार द्रंग क्षेत्र का एक परिवार अपने इष्ट देवता के दर्शनों के लिए कटौला क्षेत्र के तहत आने वाले सुहड़ा गांव गए हुए थे। जब यह परिवार वापिस लौट रहा था तो कमांद के पास इनकी चलती कार का टायर फट गया। इस कारण कार पहाड़ी से जा टकराई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे में घायल 74 वर्षीय सुंदर लाल और उनकी धर्मपत्नी को एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल हास्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुंदर लाल को मृत घोषित कर दिया।

वहीं कमांद पुलिस चौकी टीम ने घटनास्थल पर जाकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आगामी कल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में सनसनी, अज्ञात लोगों ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी,जाने पूरा मामला ........

Spaka Newsकुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में कुल्लू जिले के मनाली में हुए शूटआउट के बाद अब गड़सा घाटी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जान गंवाने वाली महिला की पहचान 60 वर्षीय […]

You May Like