हिमाचल में सनसनी, अज्ञात लोगों ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी,जाने पूरा मामला ……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में कुल्लू जिले के मनाली में हुए शूटआउट के बाद अब गड़सा घाटी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जान गंवाने वाली महिला की पहचान 60 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी बिहारी लाल निवासी गड़सा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में की गई है।

बताया गया कि यह वारदात रात के समय हुई, जब किसी ने महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा दिया। उधर, मामले का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाली शकुंतला देवी अपने घर में अकेली रहती थी। बतौर रिपोर्ट्स, महिला के सिर व शरीर में चोट के निशान मिले हैं।

मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने द्वारा की गई है। गुरुदेव शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मंडी से एफएसएल की टीम को बुलाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है और एफएसएल की टीम का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

Spaka Newsस्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने व धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला बिलासपुर के श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।श्रीनयना […]

You May Like