र‍िश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया BSNL का एजीएम, सीबीआई एसीबी टीम ने की कार्रवाई

Avatar photo Spaka News
Spaka News

सीबीआई ने 20 हजार की रिश्वत स्वीकार करने पर भारत संचार निगम लिमिटेड( BSNL) के मंडल अभियंता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बीएसएनएल उरई (UP) के मंडल अभियंता (AGM ) वेद प्रकाश के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है।आरोप यह भी है कि बीडीओ कार्यालय, डकोर, उरई को ओएलटी मशीन लगाने, आपूर्ति का कार्य देने, फाइबर कनेक्शन प्रदान करने तथा समय पर भुगतान करने हेतु शिकायतकर्ता (बीएसएनएल से जुड़ा वेंडर) से आरोपी ने रिश्वत की मांग की गई थी।

सीबीआई ने उरई एवं कानपुर में आरोपी के परिसरों में तलाशी ली, जिसमें संपत्तियों में निवेश सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन को 200 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए उत्तराखंड से आशय पत्र प्राप्त हुआ

Spaka Newsश्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन को उत्तराखंडपावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) से 200 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीदने का आशय पत्र प्राप्त हुआ है।श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि यूपीसीएल एसजेवीएन की 1000 मेगावाट बीकानेर सौर परियोजना से2.57 रुपए प्रति यूनिट के […]

You May Like