हिमाचल में सरकारी भर्तियों के लिए निदेशालय का गठन…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि राज्य सरकार ने शिमला में भर्ती निदेशालय हिमाचल प्रदेश की स्थापना की अधिसूचना जारी की है। यह निदेशालय एक नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा और यह कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) तथा अन्य ग्रुप-सी पदों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कार्य करेगा। इस निदेशालय की स्थापना का उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।

उन्होंने कहा कि भर्ती निदेशालय, कार्मिक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा और इसका संचालन हिमाचल प्रदेश सचिवालय, परिसर में किया जाएगा। 


Spaka News
Next Post

विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 267 करोड़ रुपये स्वीकृत: विक्रमादित्य सिंह...

Spaka Newsजलोड़ी-जोत टनल का एलाइनमेंट कार्य पूरा, 4.156 किलोमीटर होगी लम्बाई लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीय मार्गों सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए 267 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंूजी परिव्यय के […]

You May Like