सोलन : हिमाचल के सोलन जिले के कसौली-गड़खल सड़क पर नालवा के समीप चंडीगढ़ से घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में लुढ़क गई। भाग्यवश कार कुछ ही दूरी पे जाकर दो पेड़ों के बीच अटक गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और कार में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस थाना कसौली को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं हादसे में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया। जहां से उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी मालवा के पास सड़क से नीचे उतर गई। यह कार कसौली से चंडीगढ़ जा रही थी। कार में गोविंद, इमरान और सौरभ कसौली से घूमकर वापस जा रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी नालवा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गाड़ी लोहे की जाली को तोड़ती हुई दो पेड़ के बीच में जा फंसी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस जगह में तीन कार हादसे हो चुके हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। वहीं सड़क भी यहां पर तंग है। उधर, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी थी। कार में सवार तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मपुर अस्पताल भेजा गया।