हिमाचल : यमुना नदी में डूबे पंजाब के तीन श्रद्धालु ,परिवार के दो सदस्‍य बचे,युवक की मौत………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर के पांवटा साहिब यमुनाघाट पर नदी में स्नान कर रहे कुछ श्रद्धालुओं में से एक पंजाबी श्रद्धालु 23 वर्षीय प्रभजोत सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह निवासी फतेहगंज, सीएमसी चौक, लुधियाना, पंजाब की डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय युवाओं और गोताखोरों ने सर्च आपरेशन चलाकर युवक को अचेत अवस्था मे बाहर निकाला। इसके बाद उसे पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी पंहुचे।

रविवार को पंजाब से श्रद्धालुओं का दल पांवटा साहिब आया। इनमें से एक युवक यमुना नदी में नहाते समय डूब गया, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों ने किसी तरह से अपने आप को डूबने से बचा लिया। पांवटा साहिब के तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री की मौजूदगी में पुलिस ने थाना प्रभारी अशोक चौहान की अगुवाई में मौके पर पंहुचकर सर्च आपरेशन चलाया। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पंजाब से सात सदस्यों का एक परिवार पांवटा साहिब गुरुद्वारा साहिब में आया था। वहां पर शीश नवाने के उपरांत परिवार यमुना घाट पर स्नान करने चला गया। इस बीच एक युवक गहरे पानी में चला गया और भंवर में फंसकर डूब गया। दो अन्य सदस्य भी गहरे पानी मे चले गए थे, मगर उन्होंने अपने आप को किसी तरह डूबने से बचा लिया। स्थानीय युवाओं ने डूबे युवक की काफी देर तक यमुना नदी में तलाश की और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम गई थी। तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: नशा कर स्‍कूल पहुंच गया शिक्षक, लोगों ने की शिकायत, समय से पहले ही लगा देता है ताला

Spaka Newsसोलन : जिस शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। अगर वही गलत राह पर चलने लगे तो फिर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कैसे की जा सकती है। ऐसा ही एक मामला सोलन जिला के बद्दी से सामने आया है। जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र […]

You May Like