हिमाचल: नशा कर स्‍कूल पहुंच गया शिक्षक, लोगों ने की शिकायत, समय से पहले ही लगा देता है ताला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : जिस शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। अगर वही गलत राह पर चलने लगे तो फिर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कैसे की जा सकती है। ऐसा ही एक मामला सोलन जिला के बद्दी से सामने आया है। जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल खाली के शिक्षक पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जेबीटी शिक्षक पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहता है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक स्कूल को समय से पहले ही बंद कर देता हैए जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। हालांकि ग्रामीणों के इन आरोपों को विभाग के अधिकारियों ने निराधार बताया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बीते रोज शनिवार को भी अध्यापक ने लंच के बाद स्कूल को बंद कर दिया था। ग्रामीण सुरजीत सिंह, श्याम लाल, महेंद्र सिंह, रामशरण, लता देवी, तारा देवी और पूनम देवी ने बताया कि खाली स्कूल में जो अध्यापक तैनात किया हुआ है वह नशा करके स्कूल आता है और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शनिवार को जब वह स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने लंच के बाद स्कूल को बंद कर दिया और बच्चे स्कूल के बाहर ही बैठे रहे। ग्रामीणों ने शिक्षक का तबादला करने की मांग की है।

ग्रामीणों की सूचना पर एसएसटी इंदू कौशल स्कूल पहुंची। इंदू कौशल ने बताया कि स्कूल बंद था। अध्यापक सरकारी कार्य के चलते रामशहर गया हुआ था। वहीं बीपीईओ (DPEO) दाता राम ने बताया कि खाली स्कूल का अध्यापक उन्हें सूचना देने के बाद आया था। स्कूल के भवन को लेकर कुछ लोगों ने नोटिस जारी किया हैए जहां पर स्कूल बना है उस पर ग्रामीण अपना हक बता रहे हैं और विभाग से किराये की मांग कर रहे हैं। यही नहीं मल्टी टास्क वर्कर को लेकर भी खींचतान चली हुई है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित मीडिया महामंथन कॉन्क्लेव बात भारत की में भाग लिया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित मीडिया महामंथन कॉन्क्लेव बात भारत की में भाग लिया  प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवा क्षेत्रों में कई मील पत्थर स्थापित किए: जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में दो राष्ट्रीय साप्ताहिक  पत्रिकाओं पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर […]

You May Like