कोरोना के चलते इस साल भी रस्मों तक ही सिमटा उत्सव मिंजर मेले का आगाज आज

Spaka News

ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 25 जुलाई को भगवान रघुवीर व लक्ष्मीनाथ को मिंजर अर्पित करने के साथ ही आरंभ हो जाएगा। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी मिंजर मेले के शुभारंभ व समापन मौके की रस्में ही अदा की जाएंगी। इस बार भी मेले के दौरान सांस्कृतिक, व्यापारिक व खेलकूद गतिविधियों पर विराम रहेगा। रविवार को मिंजर मेला के शुभारंभ पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना को लेकर शहर का बाजार दोपहर बाद तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान बाजार में वाहनों की एंट्री भी वर्जित रहेगी।

गत दो वर्षों से मिंजर मेले का आयोजन कोरोना महामारी के चलते रस्म अदायगी के तौर पर किया जा रहा है। इस वर्ष भी शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से परामर्श के बाद जिला प्रशासन ने मेले के शुभारंभ व समापन मौके की रस्में ही निभाने का फैसला लिया है। मेले के शुभारंभ व समापन मौके की रस्में निभाने की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है।   मिंजर मेले की अवधि के दौरान चौगान स्थित कला केंद्र में पांरपरिक कुंजडी मल्हार का गायन होगा। मगर लोगों की चौगान में जाने पर मनाही रहेगी। लोग कुंजडी मल्हार का विभिन्न माध्यमों से घर बैठ ही लाइव प्रसारण देख पाएंगे। मेले के दौरान चंबा के समृद्ध इतिहास को लेकर ऑनलाइन बेविनार व परिचर्चा भी आयोजित होगी। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जनपद के लोगों को मिंजर मेला की शुभकामनाए दीं है।  कोरोना  के चलते मेले के शुभारंभ व समापन मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा में लोगों की भागेदारी सीमित रखी जाएगी। 


Spaka News

One thought on “कोरोना के चलते इस साल भी रस्मों तक ही सिमटा उत्सव मिंजर मेले का आगाज आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sawan 2021: सोमवार, 26 जुलाई, जानिए आज का राशिफल

Spaka Newsसोमवार का राशिफल युगाब्द-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.45, सूर्यास्त 06.56, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया, सोमवार, 26 जुलाई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकते हैं, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के […]

You May Like