सोलन: हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत हो गई है। हादसा सोलन जिला के गंभरपुल पर हुआ है। हादसे में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद जिला सोलन के गंभरपुल में सुबाथू की ओर से आ रही एक वरना गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दोनों मृतक सगे भाई बहन थे और और चंडीगढ़ से अपनी दादी के अंतिम संस्कार के लिए दाड़ला जा रहे थे। इसी बीच गंभरपुल में गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे नदी में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी को पुल से नीचे गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन गाड़ी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी कि दोनों को बाहर निकालने में ही काफी समय लग गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच में जुट गई है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है और मौके का जायजा लेने मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है।