हिमाचल : मवेशियों को लेकर वापिस घर आ रहे व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला सोलन के साथ लगते सिरमौर के तहत आने वाले गांव में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला बोल दिया और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय भीम दत्त शर्मा निवासी गांव कोटला बड़ोग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार भीम दत्त अपने पशुओं को जंगल से लेकर वापस घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक बीच रास्ते में भालू आ धमका और उसने व्यक्ति पर हमला कर दिया। भालू के हमले से व्यक्ति ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को भालू के चुंगल से छुड़वाया।
इसके बाद व्यक्ति को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी की दरें कम करने के निर्देश दिए

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में सरकार के उपक्रम पवन हंस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी सेवाओं की दरंे कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी […]

You May Like