हिमाचल : इदरीश मिर्जा की ईमानदारी को सलाम, लौटाया 6 लाख की नकदी से भरा बैग …..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबाः ईमानदारी सबसे अच्छे नीति है, बचपन से ही हमें पाठशालाओं में पढ़ाया जाता है। परंतु इसे कुछ ही लोग अपनी असल जिंदगी में लागू कर पाते हैं। ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। 

जहां शहर के कश्मीरी मोहल्ला निवासी इद्रीश मिर्जा ने एक दुखियारी पिता के साढ़े छः लाख रुपए लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक भरमौर निवासी होशियारा राम बीते सोमवार को अपनी बेटी की शादी का सामान लेने बाजार आए हुए थे। इस बीच उनका पैसों से भरा बैग डोगरा बाजार के समीप गिर गया। 

इस बीच इद्रीश मिर्जा ने अपनी दुकान के बाहर पड़े बैग को उठाकर अपने पास रख लिया। जब उसने बैग चेक किया तो उसमें साढ़े छः लाख की धनराशि पाई गई। 

वहीं, थोड़ी देर बात जब होशियार राम काफी परेशानी में अपने बैग को ढूंढने के लिए डोगरा बाजार पहुंचा। परंतु पैसों से भरे बैग के ना मिलने के कारण वह काफी परेशान था। 

इस बीच इद्रीश मिर्जा ने होशियार राम को इपनी दुकान में पूछताछ के लिए बुलाया। इस पर परेशान पिता ने पूरी घटना के बारे में इद्रीश को बताया। 

जानकारी पाने के बाद इद्रीश ने पैसों से भरे बैग को होशियार राम को सौंप दिया। इतनी बड़ी धनराशि देखकर भी इद्रीश का इमान नहीं डोला और उसने बिना देरी किए पैसों से भरे बैग को उसके असल मालिक को सौंप दिया।

उधर, पिता ने इद्रीश का आभार जताया है। इस घटना के बाद से ही इद्रीश की इस ईमानदारी की प्रशंसा पूरे बाजार में की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : बाप ने गला काट कर बेटी की हत्या का किया प्रयास,पढ़े पूरी खबर .........

Spaka Newsहमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत आती ग्राम पंचायत बरोहा का है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर ने अपनी ही […]

You May Like