हिमाचल की वंशिका ने जर्मनी में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा,मिला 70 लाख का पैकेज……………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हमीरपुर: जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर चार की वंशिका को जर्मनी की अंतरराष्ट्रीय कंपनी वोक्स वेगन ने 70 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया है।हिम अकादमी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वंशिका पुत्री मनोज हांडा ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। वंशिका ने कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए जर्मनी के शिक्षण संस्थान एफएयू से मास्टर डाटा साइंस में दाखिला लिया।

पढ़ाई के दौरान ही जर्मनी की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कंपनी फॉक्सवेगन ने 70 लाख रुपये के सालाना पैकेज के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर स्पेशलिस्ट के पद पर तैनाती दी है। इस उपलब्धि पर वंशिका के घर में खुशी का माहौल है।

वंशिका के पिता एनआरआई बिजनेसमैन हैं और माता नीलम हांडा हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल में अंग्रेजी के प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।

वंशिका को अपनी स्कूली और आगे की बोर्ड की सभी परीक्षाओं में अव्वल रहने पर स्कॉलरशिप भी मिलती रही है। वंशिका को पढ़ाई के साथ-साथ बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना पसंद है। वंशिका ने सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया।


Spaka News
Next Post

BREAKING NEWS : हिमाचल की बेटी बलजीत कौर के जिंदा होने की खबर, सुरक्षित रेस्क्यू करने की सूचना, सुबह मौत की उड़ी थी अफवाह…

Spaka Newsनेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुई हिमाचल प्रदेश की रहने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर के जीवित होने की जानकारी मिली है. पायनियर एडवेंचर पसंग शेरपा के अध्यक्ष ने कहा है कि एक हवाई खोज दल ने बलजीत कौर का पता लगाया है. बलजीत कौर ने बिना सप्लीमेंट ऑक्सीजन […]

You May Like