लाहौल की कैन रेंज में 13 किलो जंगली लहसुन के साथ पकड़े चम्बा के 5 लोग

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

लाहौल वन मंडल की तिंदी रेंज की एक वन गश्ती टीम ने अपने नियमित गश्त के दौरान अवैध रूप से निकाले गए जंगली लहसुन (फ्रिटिलारिया सिरोसा) के साथ 5 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में हसन पुत्र गुलाम मुहम्मद, लतीफ पुत्र सेबर, प्यारदीन पुत्र हसन, हाशम पुत्र प्यारदीन, हामिद पुत्र अब्दुल लतीफ सभी निवासी ग्राम ढांड डाकघर कथेल, तहसील तीसा जिला चम्बा के निवासी शामिल हैं। वन मंडल अधिकारी लाहौल अनिकेत बानवे ने बताया कि आरएफ के पास तिंदी वन बीट के कैन रेंज वन अधिकारी तिंदी वीरभद्र सिंह ने इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। गश्ती दल ने करीब 13 किलोग्राम ताजा जंगली लहसुन जब्त किया है।

विभाग ने उक्त लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 68 के तहत मामला दर्ज किया तथा पहली बार पकड़े जाने पर 30 हजार का जुर्माना किया है। उन्होंने कहा कि लाहौल का वन क्षेत्र और इसकी जैव विविधता विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के लिए प्रसिद्ध है और केवल प्रत्येक वन क्षेत्र के अधिकार धारकों को ही इसकी अनुमति है। लाहौल वन मंडल के कर्मचारी अवैध कटाई के साथ-साथ अस्थिर कटाई प्रथाओं पर जांच सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी कर रहे हैं। इन जैव विविधता से समृद्ध वनों के स्थायी प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कानून के तहत सूचीबद्ध प्रजातियों के लिए निष्कर्षण के साथ-साथ पारगमन परमिट की उचित अनुमति आवश्यक है।


Spaka News
Next Post

मिडिल बाजार में 18 जुलाई को हुए ब्लास्ट के सबूत अपने साथ ले गई NSG, सच आयेगा सामने.

Spaka Newsशिमला:  हिमाचल के शिमला में शिव मंदिर के पास हिमाचल रसोई में हुए धमाकों के बाद लोगों में डर का माहौल दिख रहा है। ब्लास्ट इतना बड़ा होने की वजह से आतंकी हमले की आशंका जताई गई है, वहीं पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। […]

You May Like