मिडिल बाजार में 18 जुलाई को हुए ब्लास्ट के सबूत अपने साथ ले गई NSG, सच आयेगा सामने.

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:  हिमाचल के शिमला में शिव मंदिर के पास हिमाचल रसोई में हुए धमाकों के बाद लोगों में डर का माहौल दिख रहा है। ब्लास्ट इतना बड़ा होने की वजह से आतंकी हमले की आशंका जताई गई है, वहीं पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव को ब्लास्ट का कारण बता चुकी है। लेकिन फिर भविष्य में ऐसी घटना न हो इसलिए मामले को आतंकी हमले, शरारत या पर्सनल कारण तीनों तथ्यों को ध्यान में रख जांच कर रही है।

शिमला के शिव मंदिर के पास हिमाचल रसोई में हुए धमाकों के बाद अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने जांच शुरू कर दी है। आज रविवार सुबह NSG की टीम शिमला ब्लास्ट स्थल पर पहुंची है। NSG की एंट्री से आतंकी मॉड्यूल के होने की संभावना अधिक बढ़ गई है। हालांकि NSG की टीम ने मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया है। NSG टीम सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं। डॉग स्क्वॉयड भी प्रभावित क्षेत्र में छानबीन कर रहा। NSG ने ब्लास्ट स्थल पर जाकर कुछ साक्ष्यों को पैकेट में सील कर जांच के लिए अपने साथ ले गई। स्थानीय पुलिस भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। हिमाचली रसोई रेस्तरां के अंदर हुए धमाके में एक कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई थी जबकि 13 लोग घायल हुए थे।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 24 जुलाई 2023, Aaj Ka Rashifal 24 July 2023: सावन सोमवार पर बने शिव योग का इन राशियों को होगा अच्छा फायदा, शिव कृपा से अटके कार्य होंगे पूरे

Spaka Newsआज श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और सोमवार का दिन है। आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है। आज दोपहर 2 बजकर 51 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही आज रात 10 बजकर 12 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। आज पूरा दिन पार कर भोर 4 […]

You May Like