कब है धनतेरस ? , यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि,धनतेरस पर भूलकर भी घर ना लाएं ये चीजें, होगी धन की हानि, रुक जाएगी बरकत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

Dhanteras 2021: कार्तिक माह (पूर्णिमान्त) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस (Kab Hai Dhanteras 2021) या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है. कार्तिक माह (पूर्णिमान्त) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस (Dhanteras 2021) या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है.  इस दिन धन के देव कुबेर, मां लक्ष्‍मी, धन्‍वंतरि और यमराज का पूजन किया जाता है. इस दिन सोना, चांदी या बर्तन आदि खरीदना शुभ माना जाता है

धनतेरस 2021 पूजा मुहूर्त

धनतेरस पूजा मंगलवार, नवम्बर 2, 2021 पर
धनतेरस पूजा मुहूर्त – 06:16 PM से 08:11 PM
त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 02, 2021 को 11:31AM बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त – नवम्बर 03, 2021 को 09:02 AM बजे

धनतेरस पूजन विधि

धनतेरस की शाम के समय उत्तर दिशा में कुबेर, धन्वंतरि भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पूजा के समय घी का दीपक जलाएं. कुबेर को सफेद मिठाई और भगवान धन्वंतरि को पीली मिठाई चढ़ाएं. पूजा करते समय “ॐ ह्रीं कुबेराय नमः” मंत्र का जाप करें. फिर धन्वंतरि स्तोत्र का पाठ करें. इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें. और मिट्टी का दीपक जलाएं. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को भोग लगाएं और फूल चढ़ाएं.

धनतेरस पर भूलकर भी घर ना लाएं ये चीजें

कांच (Glass)- धनतेरस पर कांच की बनी कोई भी चीज न खरीदें. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कांच का संबंध राहु से होता है. राहु का किसी भी तरह से घर में प्रवेश करना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि राहु के कारण घर में गरीबी आती है.
प्लास्टिक (Plastic) – धनतेरस के दिन प्लास्टिक की कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि ये धन को अस्थायी बनाती है.
चीनी मिट्टी (Bone China)- धनतेरस के दिन चीनी मिट्टी से बना कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इस पर्व पर चीनी मिट्टी की वस्तुओं को खरीदना अशुभ माना जाता है.
स्टील से बनी चीजें- धनतेरस के दिन बहुत से लोग स्टील के बर्तन घर ले आते हैं, जबकि इन्हें खरीदने से बचना चाहिए. स्टील शुद्ध धातु नहीं है. इस पर राहु का प्रभाव भी ज्यादा होता है.
खाली बर्तन घर ना लाएं- धनतेरस के दिन यदि आप कोई बर्तन या इस्तेमाल करने का सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसे घर में खाली न लेकर आएं. घर में बर्तन लाने से पहले इसे पानी, चावल या किसी दूसरी सामग्री से भर लें.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौकरी दिलवाने और विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी ,मास्टरमाइंड महिला ने जाल में फंसाए नौजवान............

Spaka News नादौन और साथ लगते ज्वालामुखी क्षेत्र के युवाओं से विदेश भेजने और नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी सामने आई है। आरोपी महिला देहरा क्षेत्र से बताई जा रही है। जिसने कुछ स्थानीय युवकों को जाल में फंसाकर न केवल उन के माध्यम से बल्कि सीधे […]

You May Like