नादौन और साथ लगते ज्वालामुखी क्षेत्र के युवाओं से विदेश भेजने और नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी सामने आई है। आरोपी महिला देहरा क्षेत्र से बताई जा रही है। जिसने कुछ स्थानीय युवकों को जाल में फंसाकर न केवल उन के माध्यम से बल्कि सीधे तौर पर भी लाखों की वसूली करके नौकरी के इच्छुक परिवारों और युवाओं को चूना लगाया है। यह युवक उपमंडल नादौन सहित ज्वालामुखी क्षेत्र के हैं। माना जा रहा है कि महिला का यह जाल प्रदेश के कई जिलों तक फैला है।
कुछ युवकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नादौन क्षेत्र के ही कुछ लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी की जा चुकी है। ज्वालामुखी क्षेत्र के युवाओं ने इस संबंध में ज्वालामुखी थाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं, इन युवकों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश को भी सीधे शिकायत पत्र भेजा है। ठगी करने वालों ने पैसे लेकर सेना में भर्ती करवाने के लिए की गई वसूली के बाद ऐसे युवकों को सेना के फर्जी आई कार्ड भी बनवाकर भेजे हैं। जिन पर सेना का लोगो बना हुआ है।
प्रत्येक पीड़ित को कम से कम आठ लाख रुपये तक का चूना लगा है। वहीं, महिला अब युवकों को झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही है। इस संबंध में डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।
ज्यादातर लेन-देन कैश में
गौर करने की बात यह है कि अधिकांश लेन-देन कैश में हुआ है। कुछ लेन-देन महिला के अपने नाम से बने खाते में हुआ है। अब सीधे महिला को पैसे भेजने वालों सहित महिला के एजेंट बनकर कार्य कर रहे युवक ठगी का बुरी तरह शिकार हो चुके हैं, जो कि अब मदद की गुहार लगा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रत्येक पीडि़त को कम से कम आठ लाख तक का चूना लगा है। बताते हैं कि मास्टरमाइंड महिला अब पीडि़त युवकों को झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही है। इस संबंध में डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।