सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां धरोट-शलूमना मार्ग पर HRTC बस व महिन्द्रा जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत यह रही की टक्कर के बाद बस खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के वक्त बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री मौजूद थे। वहीं, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया इसके साथ ही घटना के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने आरएम सोलन को करीब एक माह पहले ज्ञापन सौंपा था। रविवार के दिन लोग दूध सहित अन्य कार्यो के लिए बाजार आते है। ये ही नहीं रविवार को बसे न चलने से इलाका बदनाम हो रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक शगुन सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर घटना की जांच कर रही है। ग्रामीणों की मांग पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि रविवार को सवारियां नहीं मिलती, जिसकी वजह से संडे को बस सेवा बंद रहती है।