26 सितंबर को 133 केंद्रों पर एग्जाम; बाहरी राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ मिलेगी एंट्री
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) की परीक्षा पहली बार नेटवर्क जैमर के साए में होने जा रही है। 26 सितंबर को परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में हो रहा है। परीक्षा के दौरान नकल की संभावनाओं पर पूरी तरह से विराम लगाने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने यह निर्णय लिया। अभी तक केवल यूपीएससी की परीक्षा में ही नेटवर्क जैमर लगाए जाते हैं।
लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की बैठक के बाद एचएएस की परीक्षा में भी नेटवर्क जैमर लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि बाहरी राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश के किसी भी अभ्यर्थी के लिए यह शर्त लागू नहीं होगी।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को सुबह और शाम के सत्र में एचएएस की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के 133 केंद्रों में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रशासनिक सेवा में 18 पदों के लिए 30625 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र लाना जरूरी होगा।
वहीं आयोग की अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स ने बताया कि बाहरी राज्यों से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, 24 घंटे पुरानी रेट निगेटिव रिपोर्ट या फिर दोनों डोज का सर्टिफिकेट साथ लाना होगा, तभी उन्हें परीक्षा केंद्रों में बैठने की अनुमति दी जाएगी। 26 सितंबर को सुबह 10:00 से 12:00 और 2:00 से 4:00 बजे तक परीक्षा होगी।