10 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेडी गई मुहीम में बरमाणा थाना की टीम को एक और सफलता हाथ लगी है ! बरमाणा थाना की टीम ने नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए दो युवको को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना की एक टीम एएसआई ललित के नेत्रित्व में आरक्षी प्रदीप ठाकुर , रवि ठाकुर , संगम तथा नागेश के साथ गश्त पर थी ! जब यह टीम गश्त करती हुई रात करीब दस बजे पंजगाई के पास पहुंची तो वहां पर दो युवक पैदल चल रहे थे ! पुलिस टीम ने जब इन युवको को रोका और इनसे पूछताछ की तो पुलिस दल को इन दोनों युवको पर शक हुआ जब इन युवको की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो इनके पास से एक लिफाफा प्राप्त हुआ जिसके अन्दर चिट्टा था ! जब पुलिस दल ने इसका वजन किया तो यह 9.94 ग्राम था ! पुलिस ने दोनों युवको को हिरासत में लेकर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है ! आरोपी युवको की शिनाख्त सुभाष चंद सपुत्र सीता राम उम्र 32 वर्ष निवासी धौनकोठी तथा अविनश शर्मा पुत्र ज्ञान चंद उम्र 30 वर्ष निवासी पंजगाई के रूप में हुई है !


Spaka News
Next Post

एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्रों में स्वैच्छिक एचआईवी जांच में बढ़ोतरी...

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने आज यहां बताया कि समिति द्वारा एड्स जागरुकता एवं प्रदेश में एचआईवी के सक्रिय मामलों का पता लगाने के लिए समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों एवं जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश […]

You May Like