हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल, पांच मंत्रियों को नए विभागों का जिम्मा…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:- हिमाचल मंत्रिमंडल में शुक्रवार  को विभागों में बदलाव देखने को मिला. पांच मंत्रियों को उनके वर्तमान विभाग के अलावा अन्य विभागों की भी जिम्मेदारी दी गई है. राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या जाकर सुर्खियों में रहने वाले विक्रमादित्य सिंह को शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. अभी तक वह लोकनिर्माण विभाग सम्भाल रहे हैं. पिछले दिनों उनसे खेल विभाग वापिस लेकर यादविंदर गोमा को दिया गया था.

हाल ही में मंत्री बने राजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. तकनीकी शिक्षा मंत्री का औहदा सम्भाल रहे राजेश धर्माणी को हाऊसिंग व टीसीपी विभाग भी सम्भालेंगे. इसी तरह आयुष व खेल मंत्री यादविंदर गोमा लॉ एंड लीगल रेमेम्बरेन्स का जिम्मा दिया गया है. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को रिड्रेसल ऑफ पब्लिक ग्रीवेंस और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग का जिम्मा मिला है.

पांच मंत्रियों को जिन नए विभागों का दायित्व मिला है, वे मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे थे.बता दें कि प्रदेश मंत्रिमंडल में अभी भी मंत्री का एक पद रिक्त चल रहा है। वर्तमान में कैबिनेट में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री शामिल हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में फिर 2 दिन भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट, जानें-वैदर अपडेट

Spaka Newsहिमाचल में आज से फिर मौसम करवट बदलेगा.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने जानकारी दी कि 3 और 4 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-बफर्बारी की संभावना है। 4 फरवरी को चम्बा, कुल्लू, किन्नौर, शिमला और लाहौल-स्पीति […]

You May Like