हिमाचल में आज से फिर मौसम करवट बदलेगा.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने जानकारी दी कि 3 और 4 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-बफर्बारी की संभावना है। 4 फरवरी को चम्बा, कुल्लू, किन्नौर, शिमला और लाहौल-स्पीति में ऊँचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। हालांकि सोमवार को भी मौसम खराब रहेगा लेकिन मंगलवार से मौसम शुष्क रहने की संभावना है
शुक्रवार शाम चार बजे के करीब मौसम विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ अप्रोच कर रहा है. तीन फरवरी की शाम को मौसम करवट लेगा और फिर रात को भारी बारिश और हिमपात होगा. हिमाचल के सभी भागों में इसका असर दिखेगा. इस दौरान मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में तीन से पांच फरवरी तक बारिश बर्फबारी होगी. सूबे के कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला में चार फरवरी को बारिश बर्फबारी होगी. इसके अलावा, मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में तीन और फरवरी को तूफान और ओले गिरने का अंदेशा है.