हिमाचल : शराब पीकर स्कूल पहुंचे अध्यापक का वीडियो वायरल

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ के एक प्राइमरी स्कूल का अध्यापक शराब पीकर स्कूल में पहुंच गया। अध्यापक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वह क्लासरूम में बार बार गिर रहा था। इसकी बात करने तक की हालत नहीं थी। स्कूली बच्चे बार बार इसे गिरता देख ठहाके मारने लगे। सूचना मिलते ही गांव के लोग भी स्कूल पहुंच गए। शिक्षक की इस हालत को देखकर हैरान रह गए। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में यह वायरल हो गया। अब इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग तक पहुंच गई है।

उधर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जांच कमेटी स्कूल में जाकर जांच करेगी और प्रत्यक्षदर्शी लोगों व अभिभावकों के बयान लेगी।उपनिदेशक शिक्षा सोलन जगदीश नेगी ने बताया कि एक प्राइमरी स्कूल की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें अध्यापक नशा करके स्कूल आया था। मामले की जांच की जा रही है। जांच कमेटी स्कूल जाएगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में तबादलों पर लगी रोक,अब ऐसे होंगे तबादले,निर्देश जारी

Spaka Newsहिमाचल सरकार ने सामान्य तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में सभी विभागों, बोर्ड, निगम, विवि को आदेश जारी कर दिए हैं। बहुत अधिक आवश्यकता होने पर सिर्फ मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री की मंजूरी पर ही अफसरों और कर्मचारियों […]

You May Like