B.Ed के चतुर्थ सत्र के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को टी.जी.टी. कमीशन में शामिल होने हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा। छात्रों ने शिक्षा मंत्री के सामने अपनी व्यथा प्रकट की कहा कि डेढ़ महीने के अंदर हमारी डिग्री पूरी हो जाएगी और मात्र डेढ़ महीने के समय से हम कमीशन देने से वंचित रह जाएंगे। यह कमीशन कम से कम छह साल के बाद आया है और अगला कमीशन आने में न जाने कितना समय लग जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रशिक्षुओं की बात को बड़े ध्यानपूर्वक व विस्तार से सुना और उन्होंने कहा प्रदेश सरकार युवाओं की समस्या के समाधान के लिए हर क्षण खड़ी है। चतुर्थ सत्र के छात्रों को कमीशन में शामिल होने के लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री महोदय जी बात करेंगे व कैबिनेट में भी इस मुद्दे को उठाएंगे । उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग चतुर्थ सत्र के छात्रों को कमीशन देने का अवसर प्रदान करने के लिए यथासंभव प्रयास करेगी ।
B.Ed चतुर्थ सत्र के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
