हिमाचल : खराब मौसम के चलते कुल्लू जिला के सभी स्कूल 5 अगस्त तक रहेंगे बंद, पड़ें नोटिफिकेशन…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार जारी बारिश, जगह-जगह भूस्खलन के चलते सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को 5 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिले के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 5 अगस्त तक बंद रहेंगे ।यह निर्णय जिले में लगातार मौसम के खराब रहने व बारिश से हो रहे नुक़सान के दृष्टिगत लिया गया।उन्होंने कहा कि जिले में गत दिनों भारी बारिश व बाढ़ के कारण सड़कों व पुलों के अवरुद्ध होने के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भी जिले के बहुत से ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध है तथा कई नालो व खड्डों पर पुल क्षतिग्रस्त हो गये है । जिनकी मरम्त व बदलने कार्य चल रहा है।उ न्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे।


Spaka News
Next Post

मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक: मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहली बार चंबा पहुंचने पर आज भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले एवं त्यौहार हिमाचल प्रदेश की धरोहर और संस्कृति के प्रतीक भी हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमें अतीत से […]

You May Like