हिमाचल की बेटी मरकर भी अमर हो गई (मुस्कान), जाते-जाते छह लोगों को दे गई जीवनदान……………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन: अंगदान महादान…इसी के तहत आज दुनिया में कई लोगों को नई जिंदगी मिल रही है। ऐसा की काम सोलन की मुस्कान के माता-पिता ने किया है। सोलन शहर हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली 13 वर्षीय मुस्कान ग्रोवर दुनिया को अलविदा कहने के बाद 6 लोगों की जिंदगी में खुशियां बिखेर चुकी है। एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार दिन थी। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिवार की सहमति से हृदय, यकृत, गुर्दे , अग्न्याशय और कार्निया प्रत्यारोपण से 6 रोगियों के जीवन में फिर से खुशियां भर गई।

बता दें कि मुस्कान 24 मार्च को अपने चचेरे भाई के साथ हाउसिंग बोर्ड में साइकिल (Bicycle) चला रही थी कि अचानक वह सड़क से नीचे छत पर जा गिरी। आनन-फानन में उसे सोलन अस्पताल (Solan Hospital) पहुंचाया गया। मुस्कान की हालत गंभीर थी। तुरंत उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। आठ दिनों तक वह मौत और जिंदगी की जंग लड़ती रही और अंत में उसका निधन हो गया। वहीं, पिता राजीव ग्रोवर ने बताया की ऐसा लगता है कि मुस्कान के जीवन का एक उद्देश्य था। उसकी नश्वर यात्रा समाप्त हो गई है, क्योंकि दूसरों को अंगदान के माध्यम से उसकी वजह से जीना था।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : जवाली में बीडीसी सदस्‍य कर रहा था चिट्टा तस्‍करी,आरोपी गिरफ्तार ..................

Spaka Newsबीडीसी सदस्य सहित एक अन्य को पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाली पुलिस ने हरसर में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5.79 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आपको […]

You May Like