धोखाधड़ी:पैसा दोगुना करने के लालच में डुबाये अढ़ाई करोड़ रूपए , शिक्षक पर आरोप पैसे लगवाने का, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

पैसा दोगुना करने के लालच में और सरकारी स्कूल के शिक्षक की बातों में आकर एक व्यक्ति को अढ़ाई करोड़ की चपत लग गई है। यह पैसा जीरकपुर के एक व्यक्ति के बैंक में विभिन्न खातों से जमा हुआ है, जिसे कथित कंपनी का संचालक बताया जा रहा है। पुलिस ने शिक्षक और कंपनी के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता अविनाश कुमार पुत्र मंसाराम निवासी लूणा पानी ने आरोप लगाया कि सुंदरनगर के भोजपुर निवासी आशीष कुमार जो घासनू स्कूल में बतौर शिक्षक सेवारत है, के कहने पर पैसे दोगुना करने के चक्कर में दीपक कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव भोलार, पट्टी संगरूर, पंजाब के खातों में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 2,52,90,000 रुपये जमा करवाए। पैसा पांच साल में दोगुना होना था। जब पैसे दोगुना होने के बाद वापस लेने के लिए बातचीत की गई तो दीपक का फोन बंद आ रहा है।

अविनाश ने दीपक और आशीष के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि क्रिप्टो की तरह ही सनटेक क्वाइन करंसी में पैसा लगता है। शिक्षक पर आरोप है कि वह इसमें लोगों का पैसा लगवाता था। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

हादसाः खड़ामुख-होली मार्ग पर रावी नदी में गिरी कार , तीन युवकों की गई जान

Spaka Newsभरमौर : खड़ामुख-होली मार्ग पर एक कार रावी में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवकों के शव रावी से बरामद कर लिए हैं। शनिवार देर शाम गरोला के समीप झिरडु मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में कार गिर गई। इस कार […]

You May Like