हादसाः खड़ामुख-होली मार्ग पर रावी नदी में गिरी कार , तीन युवकों की गई जान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

भरमौर : खड़ामुख-होली मार्ग पर एक कार रावी में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवकों के शव रावी से बरामद कर लिए हैं। शनिवार देर शाम गरोला के समीप झिरडु मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में कार गिर गई। इस कार में ग्राम पंचायत उल्लांसा के तीन युवक सवार थे। ये तीनों शाम के समय खड़ामुख की ओर निकले थे। कार को रावी में गिरते देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस द्वारा पर्वतारोहण की टीम को भी बुलाया गया था।

रावी का जलस्तर अधिक होने व नदी तक पहुंचने के लिए रास्ता न होने से दिक्कतें पेश आई । रविवार को फिर से युद्धस्तर पर अभियान छेड़ा गया और तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। उधर, पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम शर्मा ने बताया भरमौर पुलिस को मिली सूचना के अनुसार शाम को कार के रावी नदी में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पर्वतारोहण टीम के साथ सर्च अभियान छेड़ा गया। लेकिन, रात व रावी नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण कोई सुराग नहीं लग पाया था। कुछ देर पहले शव बरामद लिए गए हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, एक व्यक्ति पर दराट से हमला ...................

Spaka Newsशिमला : चिड़गांव तहसील की ग्राम पंचायत टोडसा के लिंबडा गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले का मामल सामने आया है। व्यक्ति पर कुछ लोगों ने दराट से हमला कर दिया है जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू […]

You May Like