राज्यपाल ने अटल टनल रोहतांग का दौरा किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

राज्यपाल ने सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस सुरंग के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार और विशेषतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह टनल जनजातीय क्षेत्र के लेागों के विकास तथा पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण साबित हो रही है। भारी बर्फबारी के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने में भी यह सुरंग कारगर सिद्ध हो रही है।

इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इसके उपरांत, राज्यपाल ने लाहौल-स्पीति जिला के विख्यात त्रिलोकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। 


Spaka News
Next Post

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

Spaka Newsमुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोक सभा और विधान सभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के आधार […]

You May Like