दु:खद : 3 वर्षीय मासूम को रंगड़ों से बचाते मां ने दी अपनी जान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर जिले में गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के तहत कांडों भटनोल में एक मां ने अपनी जान कुर्बान कर अपने 3 वर्षीय मासूम बच्चे को नवजीवन दे दिया। जानकारी के अनुसार कांडों भटनोल निवासी 28 वर्षीय अनु अपने 3 साल के बेटे के साथ घास काटने गई हुई थी। इसी दौरान रंगड़ों ने बच्चे पर हमला कर दिया। जैसे ही महिला ने रंगड़ों को हमला करते देखा तो उसने अपने सिर से ढाटू उतार बच्चे के सिर पर डाल दिया, साथ ही मासूम के साथ लिपट गई। इसके बाद रंगड़ों ने महिला पर हमला कर दिया। महिला व बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनते ही गांव के चतर सिंह मौके पर पहुंचे तथा महिला व बच्चे को घायल अवस्था में शिलाई अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब रैफर किया गया।

पांवटा साहिब लाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया तथा बच्चे को सिविल अस्पताल से नाहन मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। कांडों भटनोल पंचायत की पंचायत प्रधान सरिता शर्मा ने बताया कि रंगड़ों के हमले से महिला की मौत हो गई है।


Spaka News
Next Post

शिमला ग्रामीण के ऑनरेरी केप्टन शाम लाल को सेना प्रमुख से मिला सम्मान

Spaka Newsजनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने वेटरन अचीवर अवॉर्ड व सेना प्रमुख प्रशंसा पत्र दियासेवानिवृत के बाद भी अभूतपूर्व देशभक्ति व कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिला सम्मानशिमला : शिमला के गांव व पंचायत धमून के निवासी कारगिल योद्धा सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन (सेवानिवृत) शाम लाल शर्मा को सेना अध्यक्ष द्वारा चीफ ऑफ […]

You May Like