हिमाचल : खड्ड में डूबने से दो ITI प्रशिक्षुओं की मौत…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कसोल के समीप सीर खड्ड में 2 युवकों के डूबने से मौत होने का मामला पेश आया है। बता दें कि घुमारवीं में निजी आईटीआई के कुछ प्रशिक्षु मोरसिंघी क्षेत्र में बिजली की फिटिंग करने के लिए आए हुए थे। बिजली की फिटिंग का कार्य करने के बाद उक्त सभी प्रशिक्षु कसोल में सीर खड्ड की तरफ चले गए। इसमें से 2 प्रशिक्षु खड्ड में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान  अन्य युवकों ने उन्हें मना भी किया लेकिन वे नहीं माने और खड्ड में नहाने के लिए उतर गए और डूब गए।

मृतकों की पहचान प्रिंस (20) पुत्र ठाकुर दास निवासी गांव डंगार व युवराज पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव कोटला(बनोहा) बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए है, जिन्हें सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है।


Spaka News
Next Post

पति ही निकला चोर, पत्नी के गहने चुराकर बेच दिए सुनार को, ऐसे खुला राज…

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना बरमाणा के तहत अपनी पत्नी के गहनों पर हाथ सब साफ करने वाला कोई बाहर से कर नहीं बल्कि उसका पति ही निकला है।पुलिस थाना बरमाणा के तहत पति ने ही अपनी पत्नी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी के पिता ने […]

You May Like