पति ही निकला चोर, पत्नी के गहने चुराकर बेच दिए सुनार को, ऐसे खुला राज…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना बरमाणा के तहत अपनी पत्नी के गहनों पर हाथ सब साफ करने वाला कोई बाहर से कर नहीं बल्कि उसका पति ही निकला है।
पुलिस थाना बरमाणा के तहत पति ने ही अपनी पत्नी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी के पिता ने बरमाणा थाना में मामला दर्ज कराया है। पिता के अनुसार बेटे ने चोरी की बात स्वयं कबूली है।  चोरी करने के बाद उसने गहनों को सुनार की दुकान पर बेच दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में बलदेव निवासी गांव सुई जिला बिलासपुर ने बताया है कि बेटे सतीश कुमार की शादी में बहू को सोने की एक बेसर, एक टीका, चाक, सोने की अंगूठी बनवाई थे, जिनकी कीमत 90 हजार रुपये है। बहू इन गहनों को अपने कमरे में अलमारी में रखती थी। अलमारी से गहने गायब मिले। जब बेटे सतीश कुमार से पूछा तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले गहनों को चोरी करके भड़ेतर में सुनार की दुकान पर बेच दिया है।

एएसपी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

तीन IAS के विभागों में फेरबदल, अधिसूचना देखे.

Spaka NewsSpaka News

You May Like