दर्दनाक : सो रहे 4 भाई-बहनों पर गिरी दीवार, बेहोशी की हालत में मलबे से निकाला बच्चा…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के जिला हमीरपुर भोरंज में मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चे मलबे में दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया। यह मामला टौणीदेवी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरव्यार के हिम्मर गांव का है। बता दें कि शुक्रवार को सुबह 5 बजे बारिश की वजह से दोमंजिला मकान की पिछली दीवार गिर गई। दीवार गिरने से कमरे के भीतर सो रहे 4 भाई-बहनों में से 3 मलबे के नीचे दब गए।

स्थानीय पंचायत की वार्ड सदस्य रचना देवी ने बताया कि रवि कुमार पुत्र ज्ञान चंद के मकान के भीतर 4 बच्चे सविता (21), रिया (16) अक्षय (9) व लक्ष्य (9) सो रहे थे कि अचानक उनके कमरे की पिछली दीवार गिर गई। दीवार के गिरने का एहसास छोटी लड़की रिया को हुआ। इससे पहले कि वह शोर मचाती पूरी की पूरी दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से सविता का आधा शरीर मलबे में दब गया जबकि 9 साल का लड़का लक्ष्य पूरी तरह से मिट्टी में दब चुका था, जिसकी तलाश करने के बाद मिट्टी में शरीर का एक भाग दिखाई दिया और कड़ी मशक्त के बाद मिट्टी को हटाकर बेहोशी की हालत में लक्ष्य को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया। सविता देवी को कमर में गंभीर चोटें आई हैं। अवाहदेवी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। 


Spaka News
Next Post

HQ ARTRAC Shimla Clerk Recruitment 2023: आवेदन आमंत्रित किये, ऐसे करे Apply

Spaka NewsHQ ARTRAC Shimla Clerk Recruitment 2023:-मुख्यालय, सैन्य प्रशिक्षण कमांड, शिमला- 171003 (हि.प्र.) में निम्न अनुसार पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों से सादे कागज़ पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं , Indian Army has given a notification for recruitment of Lower Division Clerk. Those Candidates who are Interested in the Vacancy […]

You May Like