हिमाचल में हादसाः ब्रेक फेल हुआ तो पहाड़ी से भिड़ी कार, ट्रैवलर किनारे पर लटकी, 5 टूरिस्ट घायल, पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू : एनएच-305 पर देओनाल के समीप पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में बंजार घाटी की घूमने आए पांच टूरिस्ट पर्यटक घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से टूरिस्ट तीर्थन घूमने आए हुए थे। वापस जिभी की तरफ आते हुए गाड़ी (HR 38AA-2506) की ब्रेक फेल होने से वाहन पहाड़ी से जा टकराया। वहीं ड्राइवर की होशियारी से बड़ा हादसा टल गया।  

हादसे में चालक समेत 5 पर्यटक घायल हुए हैं, जिन्हें निजी वाहन व 108 के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान (25) अभिषेक, विभा अंकित, प्रज्ञा, चालक, (32) तरून  के रूप में हुई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इस हादसे के कुछ घंटों के बाद जलोडी की तरफ से आ रहा टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से जा टकराया व सड़क से नीचे की तरफ लटक गया। गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते टैम्पो पर नियंत्रण पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में केवल चालक मौजूद था।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 29 मई 2022 Aaj Ka Rashifal 29 May 2022 : पुरानी गलतियां न दोहराएं ये जातक

Spaka News आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि और रविवार का दिन है। चतुर्दर्शी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज वट सावित्री व्रत द्वितीया सयम है, जानिए कैसा रहेगा रविवार का राशिफल..। यह राशिफल नाम राशि के […]

You May Like