हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नं HP 10B 6851 तांगणू से चिड़गाव रोहडू की तरफ़ आ रही थी। समय करीब 7.45वजे जब बस बरशील कैंची के पास पहुंची तो अचानक ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से जा टकरा गई। बस चालक कृष्ण दास ने सुझ बुज से बस को खाई में गिरने से बचा लिया गया।।बस में सवार यात्रियों को चोटें आई हैं लेकिन सभी यात्री सूरक्षित है। बस में 56 यात्री सवार थे जिनमें से 36 हल्की चोटे आई है। जबकि 20 को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल संदासू में लाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस मौका पर जा कर कार्यवाही कर रही है।
गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू में उपचार चल रहा है । कुछ लोगों को रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में 56 लोग स्वार थे। इनमें से 44 को चोटें आईं हैं। कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी चिड़गाव विमलेश ने बताया कि चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से टला है। उन्होंने कहा सभी लोग खतरे से बाहर हैं।