हिमाचल: पहले बहन को वीडियो कॉल कर सुनाई मारपीट की दास्तां फिर,27 वर्षीय महिला ने लगाया मौत को गले… 

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मंडी : विवाहिता ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी छोटी बहन को बयां करने के बाद खौफनाक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया। पुलिस थाना धनोटू के तहत 27 वर्षीय विवाहिता ने ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने के चलते फंदे से झूलकर जान दे दी। विवाहिता ने उसके साथ हुई मारपीट की घटना को वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी छोटी बहन को बयां करने के बाद ये खौफनाक कदम उठाया। घटना रविवार को मंडी जिला के धनोटू की ग्राम पंचायत कोट के चुनाहण क्षेत्र के गांव मलहणू में पेश आई है।

सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर दिनेश ने धनोटू पुलिस थाना टीम सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया जा रहा है।

मामले में महिला ने रविवार सुबह अपनी छोटी बहन को वीडियो कॉल के माध्यम से ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ की जा रही मारपीट की जानकारी भी दी गई थी। पुलिस महिला के परिजनों के बयान के आधार पर पति,सास और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। महिला अपने पीछे करीब एक वर्ष की एक बच्ची छोड़ गई है। पुलिस ने मामले में उपरोक्त तीनों लोगों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत एक 27 वर्षीय विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं और पुलिस की जांच जारी है


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 28 मई 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 28 05 2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like