श्रीमती गीता कपूर ,अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव से भेंट की

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

श्रीमती गीता कपूर ,अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने के पश्‍चात हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री प्रबोध सक्सेना से भेंट की।श्रीमती गीता कपूर ने मुख्य सचिव को कंपनी के पोर्टफोलियो, प्रचालन एवं वित्तीय निष्‍पादन से अवगत करवाया। उन्होंने राज्य में कंपनी द्वारा प्रचालित और निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के संबंध में भी विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने राज्य के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सभी प्रचालनाधीन एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा। 

श्रीमती गीता कपूर ने नई लॉन्च की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (रूफटॉप सोलर योजना) के कार्यान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी, जिसके लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के अलावा हिमाचल प्रदेश के लिए एसजेवीएन को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है।

कंपनी वर्ष 2026 तक 12,000 मेगावाट के अपने नए मिशन तथा वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साझाा विजन को हासिल करने के लिए अग्रसर है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों को 6.50 करोड़ रुपये जारी: डॉ. शांडिल

Spaka Newsस्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है ताकि वे सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें और विकास में […]

You May Like