हिमाचल : कुल्लू पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई कसोल में बेंगलुरु पर्यटक की ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी,जाने पूरा मामला……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कसोल में पर्यटक की हत्या की ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। कुल्लू पुलिस की टीम ने पर्यटक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को जोगिंदरनगर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी जोगिंदरनगर के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यशपाल (19) पुत्र भागमल निवासी गांव पंचजन डाकघर दुल तहसील जोगिंदरनगर और कौशल शर्मा (19) पुत्र बसंत कुमार शर्मा निवासी गांव नेर डाकघर मझागनू तहसील जोगिंदरनगर मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल्लू ले लाई है जहां उनसे पूछताछ जारी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को 26 अक्तूबर को कसोल में पर्यटक की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। मृतक पर्यटक की पहचान सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटका के रुप में हुई। उन्होंने बताया कि पर्यटक की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी टैक्सी के माध्यम से जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हो गए थे। जब पुलिस की टीम वहां जांच करने पहुंची तो वे वहां से भी बरोट के लिए निकल पड़े थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

एसपी ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि मृतक सोनु कुमार दिवाली से पूर्व घूमने के लिए कसोल-मणिकर्ण आया था। इस दौरान उसकी पहचान कौशल शर्मा और यशपाल से हुई थी। ये तीनों 25 अक्तूबर को शाम को खाने पीने के लिए नौगाड जंगल ग्राहण नाला में बैठे थे और इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई। इसके बाद कौशल कुमार और यशपाल ने सोनु कुमार के साथ मारपीट करके उसे मौत के घाट उतार दिया।


Spaka News
Next Post

भाईदूज’ पर दूर हुए भाई-बहन के गिले-शिकवे, वंदना गुलेरिया ने शुरू किया भाई रजत के लिए प्रचार.........

Spaka Newsभाई रजत ठाकुर को टिकट मिलने से नाराज चल रही बहन वंदना गुलेरिया के गिले शिकवे भाईदूज के बाद अब दूर हो गए हैं। उन्होंंने वीरवार को भाई के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है। पिता जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ मिलकर रजत ठाकुर के पक्ष में चोलथरा, टिहरा व भराड़ी पंचायत में चुनावी सभा की। तीनों पंचायतों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की समीक्षा की। भाई बहन व पिता बुधवार दोहपर बाद एक ही गाड़ी में सुंदरनगर गए थे। सुंदरनगर में रहने वाले वंदना गुलेरिया के चाचा की बेटी का पिछले कल आकस्मिक निधन हो गया था। […]

You May Like